बिहार आंगनवाड़ी नया केंद्र संचालन समय

 बिहार आंगनवाड़ी नया केंद्र संचालन समय , Bihar Aanganwadi ka naya samay

आंगनवाड़ी केंद्र समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे 

बिहार में आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन समय में बदलाव किया गया हैं I बिहार में भीषण गर्मी तेज धुप को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों का समय पहले 20 जून तक सुबह सात बजे से नौ बजे तक केंद्र संचालन हो रहा था ,अभी का केन्द्र संचालन समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक केंद्रों का संचालन हो रहा है।  ICDS के निदेशक कौशल किशोर ने आदेश जारी किया है। बिहार राज्य के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आंगनवाड़ी केंद्र का समय में बदलाव  सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया हैं I सेविका एव सहायिका को पूरे पाँच घंटे केंद्र पर रहना है। सेविका एव सहायिका को ड्रेस भी रहना आवश्यक है ,आंगनवाड़ी केंद्रों पर ईसी समय के दौरान ही बच्चों को नास्ता और गर्म खाना खिलाना सुनिश्चित किया जाए।

बिहार में आंगनबाड़ी का मानदेय कितना बढ़ा है.?Anganwadi Sevika ki Salary Kitni Hai? Anganwadi Teacher ki Salary

बिहार आंगनवाड़ी सेविका सैलरी कितनी होंगी ?
उत्तर:- सामान्य आंगनबाड़ी सेविका को मानदेय ₹5600. मिनी आंगनवाड़ी सेविका को ₹4400 एवं सहायिका को ₹2800 प्रतिमाह मानदेय दिए जाएंगे।


बिहार में आंगनबाड़ी की बहाली कब होगी ?
पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें -आगे पढ़े
Bihar Anganwadi Sevika Sahayika Bharti 2023 अप्रैल तक होने की संभावना है। बिहार में आंगनबाड़ी की बहाली कब निकलेगी 2023 ? ताजा खबर 15 april  2023 को : बिहार समाज कल्याण विभाग सूबे में जल्द ही नये नियमावली से सेविका एवं सहायिका के 5000+ पदों पर नियुक्ति करने जा रही है।

आंगनबाड़ी का बढ़ा हुआ वेतन कब से मिलेगा ?
आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय (aanganwadi sahayika maandey) :- मुख्यमंत्री ने बजट 2023 में आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है, जो पहले 3,550 रुपये प्रतिमाह था. इस तरह से अब आंगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रतिमाह 1,450 रुपये अधिक मिलेंगे।

सेविका का क्या काम है ?
सेविका बच्चों को पढ़ाती है और कार्यालय की कार्य को संभालती है. सेविका के पास एक आंगनवाडी केंद्र की कार्यभार होती है,भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाडी योजना की शुरुआत हुई है, ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के विकास हेतु आंगनवाडी योजना की शुरुआत की गई है।



बिहार आंगनवाड़ी केंद्र संचालन समय 
आंगनवाड़ी केंद्र समय सुबह 7 बजे से 9 बजे 
आंगनवाड़ी केंद्र नया समय बिहार
bihar aanganwadi naya samay 
#biharaanganwadi
#बिहारआंगनवाड़ी #बिहार-आंगनवाड़ी-केंद्र-संचालन-समय 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म