बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप 2023
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना – 2023:-
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप 2022-23
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत ये छात्रवृतियाँ बिहार राज्य के स्थायी निवास करने वाले पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र / छात्राओं के लिए सिर्फ बिहार राज्य के अंदर अवस्थित सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेशिकोत्तर कक्षा में अध्ययन करने के लिए उपलब्ध होगी। राज्य के बाहर अवस्थित केन्द्रीय एवं अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र / छात्राएं ।जैसे ,इंटरमीडिएट एवं अन्य समकक्ष कोर्स / स्नातक स्तरीय कक्षा (बी०ए०/ बी०एस०सी०/बी०कॉम०) एवं अन्य समकक्ष कोर्स /स्नातकोत्तर कक्षा (एम०ए० / एम०एस०सी०/ एम०कॉम०) एवं अन्य समकक्ष कोर्स /औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान / त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम / पॉलिटेक्निक एवं समकक्ष कोर्स / व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान के अधीन संचालित कोर्स (इंजीनियरिंग / मेडिकल / विधि/प्रबंधन / कृषि) एवं अन्य समकक्ष कोर्स।
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप में कितना पैसा मिलेगा .......?
- >इंटरमीडिएट एवं अन्य समकक्ष कोर्स : =2,000₹
- >स्नातक स्तरीय कक्षा (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०कॉम०) एवं अन्य समकक्ष कोर्स : =5,000₹
- >स्नातकोत्तर कक्षा (एम०ए० / एम०एस०सी०/ एम०कॉम०) एवं अन्य समकक्ष कोर्स : =5,000₹
- >औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान : 5,000₹
- >त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम / पॉलिटेक्निक एवं समकक्ष कोर्स : =10,000₹
- >व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान के अधीन संचालित कोर्स (इंजीनियरिंग / मेडिकल / विधि/प्रबंधन / कृषि) एवं अन्य समकक्ष कोर्स। : =15,000₹
- ऑनलाइन आवेदन Link -https://pmsonline.bih.nic.in/
- >भारतीय प्रबंधन संस्थान, बोधगया : =75,000 ₹
- >अन्य प्रबंधन संस्थान यथा – चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान आदि :=4,00,000₹
- >भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), पटना : =2,00,000₹
- >राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), पटना : =1,25,000₹
- >अन्य केन्द्रीय संस्थानों यथा- राष्ट्रीय फैशन टैक्नोलॉजी संस्थान (NIFT), पटना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना केन्द्रीय कृषि संस्थान आदि : =1,00,000₹
- >स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ युनिवर्सिटी : =1,25,000₹
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए योगयता :-
- बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक की जाति पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत होना चाहिए।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्रा जिनका स्वयं की आय सहित माता-पिता/ अभिभावक की वार्षिक आय 3,00,000₹- मात्र से कम है, वो इस छात्रवृति के लिए योग्य है।
- आवेदक बिहार राज्य के अंदर अवस्थित सरकारी संस्थानों/ मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संस्थानों में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् हो ।
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए जरूरी कागजात:-
- (1) स्टूडेंट का आधार कार्ड
- (2) स्टूडेंट का बैंक खाता पासबुक (आधार कार्ड लिंक)
- (3) स्टूडेंट का आय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
- (4) स्टूडेंट का आवासीय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
- (5) स्टूडेंट का जाति प्रमाण पत्र (अनिवार्य )
- (6) स्टूडेंट का चालू मोबाइल नंबर
- (7) स्टूडेंट का चालू Email ID
- (8) स्टूडेंट का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- (9) स्टूडेंट का 10वीं का मार्कशीट
- (10) स्टूडेंट का अंतिम शैक्षणिक प्रमाणपत्र
- (11) स्टूडेंट का Fee Receipt
- (12) स्टूडेंट का Bonafide Certificate
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे करें:-
Step-1:– पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें
- >अब इस पेज पर आपको New Students Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- >क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा।
- >आप अपने सभी डिटेल्स को अच्छे से भर करके अपना रेजिस्ट्रैशन पुरा कर लेंगे।
Step 2 – पोर्टल में लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन भरे:-
- रेजिस्ट्रैशन पुरा होने के बाद आपको 10 दिन आपको User ID और पासवर्ड मिलेगा।
- अब आपको Login For Already Registered Students 👆का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा ,वहा पर आपको पूरी जानकारी अच्छे से भरना है
- अब आपको अपना User ID और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
- पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको ऑनलाईन आवेदन का रसीद मिल जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेंगे।